×
उत्तर प्रदेशदिल्लीराजनीतिलखनऊ

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ा, सपा में शामिल हुए

समाजपादी पार्टी ने राज्यसभा का अपना उम्मीदवार घोषित किया

लखनऊ। कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने सपा प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र भी भरा। डिंपल यादव, कपिल सिब्बल और जावेद अली खान के नाम सपा ने राज्यसभा के प्रत्याशी के तौर पर फाइनल किए हैं।

कपिल सिब्सबल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया। सपा से राज्यसभा का नामांकन करने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि जब तक मैं कांग्रेस में था तो मैं इधर-उधर की टिप्पणियां कर सकता था। अब मैं कांग्रेस में नहीं हूं, मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मैं कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहूंगा।

उन्होंने कहा कि किसी के साथ 30-31 साल संबंध रहे हों, उनसे संबंध छोड़ना आसान काम नहीं होता।

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता था लेकिन अब नहीं हूं। कांग्रेस की सदस्यता से 16 मई को ही इस्तीफा दे चुका हूं। उन्होंने सपा में शामिल करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि 2024 को (लोकसभा चुनाव) लेकर हम सब एक साथ आ रहे हैं। हम केंद्र सरकार की कमियों को उजागर करेंगे। सब एक साथ मिलकर जनता के बीच बात रखेंगे।

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि आप उन्हीं से पूछ लीजिए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close