×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरबॉलीवुड मसाला

कराची टू नोयडा का थीम सांग लॉन्च, मनसे के विरोध के बीच 27 को मुंबई जाएँगे अमित जानी

नोएडा : सीमा और सचिन पर फिल्म बनाने वाले अमित जानी लगातार सुर्खियों में है । मनसे से लगातार अमित को धमकियां मिल रही हैं, पर मनसे की धमकियों के बावजूद सीमा हैदर पर फ़िल्म बनाने को लेकर अमित जानी अडिग हैं। अमित की अपकमिंग मूवी कराची टू नोएडा का थीम सांग ” चल पड़े हैं हम ” 500 से अधिक म्यूजिक प्लेट फार्म पे लॉन्च हो गया है, ये गाना आते ही विंक, एप्पल म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, सावन, स्पोटिफाई पर धूम मचा रहा है। इस गीत को कुछ ही समय में लाखों लोग सुन चुके हैं। दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में इस गाने को लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया। अमित जानी ने मराठी में शिवाजी महाराज का जोरदार जयकारा लगाया। फ़िल्म के निदेशक जयंत सिन्हा, भारत सिंह, सिंगर प्रीती सरोज, एक्ट्रेस फरहीन फलक सहित पूरी टीम इस कार्यक्रम में मौजूद रही । इसी के साथ देश भर से आए सैकड़ो थिएटर कलाकारों का फिल्म के लिए ऑडिशन हुआ। ये ऑडिशन गुलाम हैदर और सचिन मीणा के रोल के लिए हुए है । बता दें 27 अगस्त को अमित जानी मुंबई जा रहे हैं । मनसे के विरोध के बीच अमित मुंबई में फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च करेंगे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close