×
Uncategorizedग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Galgotias University में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, शहीदों की याद में किया गया वृक्षारोपण

ग्रेटर नोएडा : देशभर में आज लोगों ने कारगिल विजय दिवस मनाया गया, सभी ने वीर शहीदों को याद किया। भारत में कारगिल विजय दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। हर कोई वीर शहीदों के लिए दिल से श्रद्धांजलि देता है।

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में भी “कारगिल विजय दिवस” बनाया गया। 37वीं यूपी एन.सी.सी बटालियन के नेतृत्व में चल रहे दस दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प में आज “कारगिल विजय दिवस” के मौके पर यूनिवर्सिटी के पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट (Polytechnic Department) और एन.एस.एस (NSS) के सहयोग से “वीर शहीदों” की याद में 300 एन.सी.सी कैडेट्स ने मिलकर हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च किया।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर किया गया यूनिवर्सिटी में वृक्षारोपण

सेना के उच्च अधिकारियों और गलगोटियास यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने एक साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया। इस प्रोग्राम में एनसीसी की दस बटालियनों ने कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की। शिक्षक और कवि भगवत प्रसाद शर्मा ने वतन के रखवालों को अपनी कविता से नमन किया।

 

राष्ट्र और राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरि – अधिकारी

 

अधिकारी विक्रम मेहता ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब के लिए सबसे पहले राष्ट्र और राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरि हैं। इसके साथ ही 40वीं बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी विनोद छौंकर ने कैडेट्स से कहा कि आज हम सब उनकी वजह से हैं जो देश पर कुर्बान हो गए। पूरा राष्ट्र आज उनको नमन कर रहा है। वही सूबेदार मैजर निर्मल सिंह ने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। देश के लिए कुर्बान होते वक्त कभी पीछे नहीं हटना। एक वीर सैनिक का सबसे बड़ा धर्म यही है।

 

गलगोटिया यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ साथ लेता है विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास का संकल्प – ध्रुव गलगोटिया  

यूनिवर्सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि हम हमेशा विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है। आज कारगिल दिवस पर हम सब उन वीर शहीदों को नमन करते हैं।

कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक विभाग के प्रिंसिपल मोहित गहरवार, एनएसएस कॉरडिनेटर मनीषा शर्मा, एनसीसी के शिक्षक दुष्यंत राणा और प्रशासनिक अधिकारी आशीष मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close