×
ग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

Karwa Chauth Date 2023: जानें कब है करवा चौथ, शुभ मुहूर्त, डेट और महत्व

नोएडा: कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ बनाया जाता है । करवा चौथ का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है । सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का साल भर इंतजार करती हैं । करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चांद को देख कर व्रत खोलती हैं । चलिए जानते है इस साल करवा चौथ कब पड़ रही है ?

2023 में कब है करवा चौथ?

इस साल कार्तिक पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर को रात 9 बजकर 30 पर होगी और 1 नवंबर रात 9 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदया तिथि के अनुसार एक नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा।

पूजा का शुभ मुहूर्त 

करवा चौथ पूजन का शुभ समय 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। चंद्रोदय का समय लगभग 8 बजकर 26 मिनट पर होगा।

करवा चौथ का महत्व समझाते हैं।

करवा चौथ के दिन विवाहित महिला अपनी सुहाग की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं । व्रत की शुरुआत सास के द्वारा दी गई सरगी खाकर होती है । इस दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं । इस दिन करवा चौथ की पूजा की व्रत कथा जरूर सुननी चाहिए और रात को चंद्रदेव, गणेश जी, मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close