Karwa Chauth Date 2023: जानें कब है करवा चौथ, शुभ मुहूर्त, डेट और महत्व
नोएडा: कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ बनाया जाता है । करवा चौथ का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है । सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का साल भर इंतजार करती हैं । करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चांद को देख कर व्रत खोलती हैं । चलिए जानते है इस साल करवा चौथ कब पड़ रही है ?
2023 में कब है करवा चौथ?
इस साल कार्तिक पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर को रात 9 बजकर 30 पर होगी और 1 नवंबर रात 9 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदया तिथि के अनुसार एक नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ पूजन का शुभ समय 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। चंद्रोदय का समय लगभग 8 बजकर 26 मिनट पर होगा।
करवा चौथ का महत्व समझाते हैं।
करवा चौथ के दिन विवाहित महिला अपनी सुहाग की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं । व्रत की शुरुआत सास के द्वारा दी गई सरगी खाकर होती है । इस दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती हैं । इस दिन करवा चौथ की पूजा की व्रत कथा जरूर सुननी चाहिए और रात को चंद्रदेव, गणेश जी, मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है।