कासना पुलिस का बड़ा खुलासा: गत्ता व्यापारियों से रंगदारी वसूलने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार !

ग्रेटर नोएडा : कासना थाना पुलिस ने एक संगठित रंगदारी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो गत्ता व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
एक रुपये प्रति किलो की रंगदारी
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह गत्ता ले जाने वाले बाहरी राज्यों के कबाड़ियों से प्रति किलो एक रुपये के हिसाब से रंगदारी वसूलता था। गिरोह ग्रेटर नोएडा के धर्मकांटों पर निगाह रखता और जैसे ही कोई कबाड़ी माल तौलवाने आता, तो उसे डराकर जबरन पैसा वसूला जाता।
इलाके में रोज़ाना 15-20 गत्ते की गाड़ियां निकलती हैं, जिनमें 6-7 टन माल लोड होता है। इस हिसाब से गैंग प्रतिदिन करीब 60 से 70 हजार रुपये तक की अवैध वसूली करता था।
शिकायत के बाद कार्रवाई
13 अप्रैल को एक व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ लोग गत्ता ले जाने पर धमकी देकर वसूली कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पुलिस ने आरोपियों – सौरभ (21), ऋषभ भाटी (19) और सलमान (21) – को आम्रपाली कंपनी के पास से गिरफ्तार किया।
फरार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, मामले में अभी कई आरोपी फरार हैं। पुलिस दीपक, कपिल, प्रिंस, सागर, अरविंद, आकिब और अन्य अज्ञात साथियों की तलाश में जुटी है।
डरे-सहमे कबाड़ी, चुपचाप सहते थे वसूली
गिरोह का टारगेट अधिकतर बाहरी जिलों जैसे हापुड़, बुलंदशहर और असम से आने वाले कबाड़ी होते थे। बाहरी होने के कारण ये व्यापारी शिकायत करने से कतराते थे, और इसी का फायदा उठाकर गैंग लंबे समय से अवैध वसूली कर रहा था।
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।