Gaziabad : कविनगर के मदन रेस्टोरेंट में कथित रेस्टोरेंट में पुलिसकर्मियों ने किया बवाल, मारपीट कर मालिक का अपहरण का किया प्रयास
Gaziabad : गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के शास्त्रीनगर में मदन स्वीट रेस्टोरेंट में रात 10 बजे के बाद खाना देने से मना करने पर कथित पुलिसकर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि यहां उन्होंने तोड़फोड़ भी की और कर्मचारियों से बदतमीजी की। शराब के नशे में धुत आरोपियों रेस्टोरेंट के मालिक यशवीर का अपहरण करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिसकर्मी ग्रेटर नोएडा में तैनात है।
आरोप है कि पहले तो कथित पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों से बदतमीजी की और पथराव किया। उनके साथ मारपीट की और कैश काउंटर गिरा दिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर मालिक को हथियारों के दम पर अपहरण का प्रयास किया। मदन स्वीट के मालिक यशवीर यादव ने पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, 6 दिसंबर की रात 10:30 बजे वह रेस्टोरेंट पर बैठे हुए थे, तभी चार लोग आए जो नशे में धुत थे। उन्होंने खाना मंगा। उन्होंने बताया कि वह रात 10:00 बजे अपना रेस्टोरेंट बंद कर देते हैं। उसके बाद निजी कार्य जैसे साफ-सफाई होती है, उस समय की जा रही थी।
उन्होंने नशे में धुत चारों आरोपियों को रेस्टोरेंट बंद होने की बात की। यशवीर के मुताबिक उसके बाद भी वह खाने की डिमांड करते रहे और तोड़तोफोड़ और बदतमीजी करने लगे। स्टाफ के साथ गाली गलौज की। फिर मारपीट शुरू कर दी। खुद कोर चारों ने पुलिसकर्मी बताया। यशवीर के मुताबिक विरोध करने पर उन्हें ्रहथियार दिखाकर किडनैप करने का प्रयास किया।
कविनगर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फूटेज खंगाली जा ही है।