×
गौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा एक्सटेंशन में कायस्थ समाज ने किया शक्ति प्रदर्शन, संगत-पंगत कार्यक्रम में समाज की एकजुटता पर बल

नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन में शनिवार को कायस्थ समाज ने शक्ति प्रदर्शन किया और संगत-पंगत कार्यक्रम का आयोजन करके समाज की एकजुटता पर बल दिया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के नेतृत्व में संगत पंगत के भव्य आयोजन के बहाने कायस्थ समाज ने अपनी ताकत तथा एकजुटता का परिचय दिया।
संगत पंगत के संस्थापक सदस्य विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा एक्सटेंशन के तकरीबन पैंतीस सोसायटी के सैकड़ो कायस्थों ने संगत पंगत कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद ने कायस्थों को अपनी सकारात्मक ताकत को समाज और देश के सामने पेश करने की बात कही।
कार्यक्रम आयोजक मण्डल के सदस्य डा सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर कायस्थों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य, बेरोजगारी से निपटने के लिए बेहतर प्रयास अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने भगवान चित्रगुप्त की महिमा व कायस्थों के महत्व को गंभीरता से बताया।
गाजियाबाद चित्रांश समाज के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक श्रीवास्तव ने अपने जीवनकाल के कई सामाजिक अनुभवों को लोगों के बीच रखा। अलग अलग सोसाइटी से कुल मिला कर दो सौ से ज्यादा लोग उपस्थित रहे, जिसमें से मुख्य रूप से बद्री नारायण श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, आशुतोष जी, समीर जी, अजय कुमार लाल और विपिन जी रहे।
कार्यक्रम को बेहतरीन तथा सफल बनाने में विशेषकर अनुरंजन श्रीवास्तव, आशिष सक्सेना, शुभ्रांशु श्रीवास्तव, पीयूष वर्मा तथा विशाल श्रीवास्तव का योगदान रहा तथा अंत में विवेक श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की और कहा कि अब प्रत्येक माह अलग अलग जगह इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close