बेहतर इकाइयों को पुरस्कृत करेगा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
पुरस्कृत इकाइयों को नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे
नोएडा। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद बिक्री करने वाली इकाइयों को पुरस्कृत करेगा।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद बिक्री करने वाली इकाइयों को वर्ष 2022-23 के तहत मंडल स्तर से प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय तथा राज्य स्तर से भी प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा। ऐसा बेहतर काम करने वाली इकाइयों के उत्साहवर्धन के उद्देश्य से उद्देश्य से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कृत होने वाली इकाइयों को वित्तीय स्वरूप निर्धारित धनराशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिल की सभी इकाइयां जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर उत्पादित माल, बिक्री एवं रोजगार से संबंधित जानकारी (इकाइयों के फोटोग्राफ सहित) भरकर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 206-207 सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में आगामी 27 मई तक जमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 8273357692 व 9837340999 पर संपर्क किया जा सकता है।