×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टलखनऊ

खेलो इंडियाः गौतमबुद्ध नगर जिले में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कार्यक्रम शुरू

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत की, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए आयोजित

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह किया। खेलकूद प्रतियोगिता 25 मई मई से होगी। इनका समापन तीन जून को होगा।

 

 

ये लोग थे मौजूद  

मंगलवार की शाम तीन बजे से खेलो इंडिया कार्यक्रम शुरुआत के मौके पर गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद डा.महेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने की की तैयारियों पर चर्चा

उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों की समीक्षा मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। उन्होंने लखनऊ, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी में होने वाले आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन 25 मई से 3 जून तक होगा। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह से जुड़ी झांकी भी मुख्यमंत्री को दी गई। शुभारंभ 25 मई को लखनऊ व समापन 3 जून को वाराणसी में होगा।

उत्तर प्रदेश कर रहा मेजबानी

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कर रहा है। यह आयोजन दिव्य-भव्य हो, जिससे मेहमान खिलाड़ियों-आगंतुकों व प्रशिक्षकों के समक्ष खेलों में भी उत्तर प्रदेश की अनुपम छवि बने। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों बच्चों (खिलाड़ियों) के रहने-खाने, सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए संसाधन की समुचित व्यवस्था हो। बाहर से आने वाले खिलाड़ी यदि कहीं घूमने बाहर जाना चाहें तो उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

ये लोग भी थे बैठक में शामिल

बैठक में प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री व गृह) संजय प्रसाद, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार सहित प्रशासन-पुलिस व खेल विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close