×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

खेलो इंडियाः बास्केट बाल व कबड्डी की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए अपने हुनर

बास्केट बाल में एसआरएमआईएसटी यूनिवर्सिटी चेन्नई व महात्मा गांधी यूएनआई कोटयाम ने अपने-अपने वर्ग में बाजी मारी

ग्रेटर नोएडा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तहत यहां गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कबड्डी प्रतियागिता हुई। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल के महिला वर्ग में जीएनडीयू अमृतसर और एसआरएमआईएसटी यूनिवर्सिटी चेन्नई के बीच मैच खेला गया। इसमें एसआरएमआईएसटी यूनिवर्सिटी चेन्नई ने बाजी मारी। इसी प्रकार दूसरा आईएनआईपी ग्वालियर और महात्मा गांधी यूएनआई कोटयाम के बीच खेला गया। इसमें महात्मा गांधी यूएनआई कोटयाम ने मैच को जीत लिया। तीसरा मैच बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। इसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी अव्वल रही। चौथा मैच यूनिवर्सिटी मद्रास और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को जीत मिली।

Federal Bharat। खेलो इंडिया गेम्स यूनिवर्सिटी के तहत बास्केट बाल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते खिलाड़ी।

पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के परिणाम

उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में पहला मैच जामिया मिलिया इस्लामिया और पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। इसमें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी विजय रही। दूसरा मैच कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच खेला गया। इसमें कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को विजय प्राप्त हुई।

कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम

बुधवार को ही शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कबड्डी खेल की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें पहला मैच पुरुष वर्ग की टीम जीकेयूटी तलवंडी सबो और कोटा यूनिवर्सिटी कोटा के बीच खेला गया। इसमें जीकेयूटी तलवंडी सबो टीम ने बाजी मारी। दूसरा मैच सीयू मोहाली और वीईएलएस यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के बीच खेला गया। इसमें सीयू मोहाली टीम विजयी हुई। तीसरा मैच एसआरएमयू चेन्नई बनाम एडीएमएएस यूनिवर्सिटी कोलकाता के बीच खेला गया। इसमें एसआरएमयू चेन्नई की टीम ने बाजी मारी।

महिला वर्ग कबड्डी के परिणाम

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पहला मैच केयूके हरियाणा और एबीवी यूनिवर्सिटी बिलासपुर के बीच खेला गया। इसमें केयूके हरियाणा टीम विजयी रही। दूसरा मैच एचपीयू शिमला और यूनिवर्सिटी ऑफ बर्दवान के बीच खेला गया। इसमें एचपीयू शिमला ने विजय हासिल की।

बुधवार को हुई खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत

खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत कल मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर जिले प्रभारी मंत्री बजेश सिंह ने किया था। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे। खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत आज बुधवार को हुई है। पहले दिन बास्केट बाल और कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग की शुरुआत हुई। इसमें खिलाड़ियों ने अपने-अपने हुनर दिखाए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close