×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

खेलो इंडियाः लखनऊ से चली मशाल रैली 15 मई को पहुंचेगी नोएडा, स्वागत की तैयारी

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के लिए निकाली गई मशाल रैली व खिलाड़ियों का होगा भव्य स्वागत, बैठक में सांसद डा.महेश शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में 25 से 3 जून तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के लिए लखनऊ से निकली मशाल रैली के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा। मशाल रैली एक गौतमबुद्ध नगर जिले में 15 मई को पहुंचेगी। मशाल रैली के स्वागत में जिले के सभी जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक व संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

तैयारियों की हुई समीक्षा

मशाल रैली और गौतमबुद्ध नगर जिले में आयोजित खेलों में भाग लेने बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के स्वागत के लिए अब तक की गई तैयारियों की बैठक में समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद डा.महेश शर्मा ने की। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मई से 3 जून तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होगा। खेलकूद के भव्य आयोजन एवं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लेकर लखनऊ से रवाना की गई मशाल रैली का जिले में भव्य स्वागत कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आज शनिवार को हुई बैठक डा. शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि यह प्रदेश एवं जिले का सौभाग्य ही है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रदेश का शो-विंडो कहा जाने वाला जिला गौतमबुद्ध नगर में आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लें। 15 मई को जिले में जो मशाल रैली का आएगी, उसके स्वागत के लिए संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल कर समय रूट प्लान और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दे दें।

दिल्ली गेट गाजियाबाद से मशाल रैली का जिले में होगा प्रवेश

बैठक में उन्होंने बताया कि मशाल रैली दिल्ली गेट गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट सीमा से ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करेगी। मशाल रैली का 15 मई की शाम साढ़ सात बजे सरोवर पोर्टिको में स्वागत किया जाएगा। 16 मई को सुबह सात बजे से गौर सिटी स्टेडियम में भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन में सभी खिलाड़ी मशाल लेकर दौड़ेंगे।

विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा मशाल दौड़

उन्होंने बताया कि यह मशाल दौड़ गौर सिटी से शुरू होकर सर्वोत्तम स्कूल, लोटस वैली स्कूल, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, भारत राम ग्लोबल स्कूल होते हुए विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी। उसके बाद मशाल रैली दिल्ली गेट बुलंदशहर के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि इस मशाल दौड़ में सभी जनप्रतिनिधि,, जिला अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close