खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का आना शुरू
जयपुर, पूर्वांचल, पंजाब और एडम यूनिवर्सिटी के कबड्डी के खिलाड़ी आए, परंपरागत तरीके से हुआ स्वागत
ग्रेटर नोएडा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों और विश्वविद्यालयों से खिलाड़ियों का यहां आना शुरू हो गया। खिलाड़ियों के आने पर उनका रेलवे, बस स्टेशनों आदि पर उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।
अधिकारियों ने किया स्वागत
गौतमबुद्ध नगर जिले की उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए जयपुर, पूर्वांचल, पंजाब एवं एडम यूनिवर्सिटी के कबड्डी के खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंचे। उनका हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिले में आने वाले खिलाड़ियों की ठहरने, खाने और जलपान आदि की व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं।
23 मई शुरू होगी कबड्डी प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि 23 मई से शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के इंडोर हॉल में कबड्डी की प्रतियोगिता शुरू होगी। कबड्डी के खिलाड़ी यहां आ चुके हैं।