crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टबिहारराजस्थान

अपहरणः पति का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देकर वसूल लिए लाखों रुपये

पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कई आपत्तिजनक व वस्तुएं बरामद की

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक व्यक्ति का अपरहण कर जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूल कर लिए। पुलिस ने उनके पास से अपहरण में प्रयुक्त की गई कार और मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है।

क्या है मामला

थाना सेक्टर 113 पर 10 जून को एक महिला ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके पति सुमित कुमार सिंह 8 जून को घर से जरूरी काम से बाहर गए थे। उनका कुछ लोगों ने अपहरण कर किसी स्थान पर ले गए हैं। वे लोग उसके पति से उधार के पैसों की वसूली के नाम पर बंधक बना लिया है और पैसों की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने जांच शुरू की

अपहरण की सूचना पाकर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने भादवि की धारा 342, 346, और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया। जांच के दौरान अपहरण के मामले में संजीव कुमार उर्फ सोनू, अशोक के नाम सामने आए। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से मिली सूचना के आधार पर 11 जून को रात 3.10 बजे राजस्थान के दौसा शहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अपहरण में प्रयुक्त हुई हुण्डई वेन्यू कार, मोबाइल फोन और अपहृत सुमित कुमार सिंह (उम्र करीब 30 वर्ष) निवासी ग्राम कचनार, थाना शीशवन, जिला सिवान बिहार वर्तमान निवासी किराये का मकान हरि निवास ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73 थाना सेक्टर-113 नोएडा को बरामद कर लिया। इनके अलावा सुमित कुमार सिंह के साथी हर्ष उर्फ बलराम निवासी हनुमान बांस थाना बेहतुकला जिला अलवर राजस्थान उम्र 31 वर्ष को आरोपियों के के कब्जे से घायल अवस्था में बरामद कर लिया। उपरोक्त दोनों का मेडिकल जांच कराया गया जो अब ठीक स्थिति में हैं।

साढ़े पांच लाख रुपये वसूले

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पाया गया कि आरोपियों ने महिला के पति सुमित कुमार सिंह से करीब 5 लाख 60 हजार रूपये मारपीट कर और जान से मारने की धमकी देकर ऑनलाइन ट्रांजक्शन फोन-पे ऐप से उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों से वसूले। वे लगातार व्हाट्सएप पर जान लेने का भय दिखा रहे थे और रुपये ट्रांसफर कराए।

पुलिस ने धाराएं बढ़ाई

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में भादवि की हटाकर धारा 386 बढ़ा दी।

जांच में ये भी पता चला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि सुमित कुमार सिंह 2017 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती हुआ था। उसकी नियुक्ति हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में थी। वह किसी मामले में विभागीय कार्यवाही के दौरान निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह सपरिवार वर्ष 2020 से हरी निवास आसरा एन्कलेव सेक्टर 73 नोएडा थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धगर में रह रहा था। इसी दौरान सुमित कुमार सिंह की मुलाकात हर्ष उर्फ बलराम गुर्जर निवासी सरजोरी थाना जमो रामगढ़ जिला जयपुर राजस्थान से हुई। संजीव कुमार उर्फ सोनू राजस्थान में कोचिंग सेंटर चलाता है। हर्ष उर्फ बलराम गुर्जर व संजीव कुमार पहले से ही एक-दूसरे से परिचित थे। हर्ष उर्फ बलराम गुर्जर ने संजीव कुमार की मुलाकात सुमित कुमार से कराई। सुमित कुमार ने खुद को को परीक्षाओं के पेपर सॉल्वर बताकर संजीव कुमार से कई लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 50 लाख रूपये ले लिए थे। इसके एवज में सुमित कुमार ने वादे के अनुसार कोई भी पेपर सॉल्व कर नहीं दिया। इस कारण संजीव कुमार ने 8 जून को अपने साथियो के साथ नोएडा आकर हर्ष उर्फ बलराम व सुमित कुमार को पूर्व से परिचय का व्यवहार दिखाकर अपनी हुण्डई कार में बैठा लिया। फिर मारपीट की और जान से मारने का भय दिखाकर सुमित कुमार और उसके साथी को कई जगह गुप्त स्थानों पर छिपाकर रखा। इस दौरान भी दोनों से मारपीट की गई और जान से मारने का भय दिखाकर सुमित कुमार की पत्नी और रिश्तेदारों से करीब 5 लाख 60 हजार रूपये सुमित कुमार के फोन-पे में स्थानातंरित कराए। आरोपियों के कब्जे में सुमित कुमार के फोन से अपने रिश्तेदारों और सम्बंधियों के फोन में लगभग 60 हजार रूपये स्थानातंरित कर चुके थे, शेष करीब 5 लाख रूपये तकनीकी समस्या के कारण स्थानातंरित नहीं हो पाए थे जिसे स्थानातंरित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। पीड़ित सुमित कुमार और उसके साथी हर्ष को आरोपी लगातार लोकेशन बदल-बदल कर हुंडई कार से दौसा राजस्थान के जंगलो में छिपाकर रख रहे थे।

कहां के रहने वाले हैं आरोपी

अपहरण और लाखों रुपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार संजीव कुमार उर्फ सोनू (उम्र करीब 32 वर्ष) निवासी ग्राम भंडारी थाना सिकन्दरा जिला दौसा राजस्थान और अशोक सरजोरी थाना जमो रामगढ़ जिला जयपुर राजस्थान का निवासी है वह करीब उम्र 26 वर्ष का है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close