बच्चे का अपहरणः पड़ोसी ही निकला बच्चे का अपहरणकर्ता, बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया
बच्चे के अपहरण के मात्र 12 घंटे बाद पुलिस ने अपहर्ता को पुलिस ने दबोचा, फिरौती की रकम भी कर ली बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 की पुलिस ने 6 वर्षीय बच्चे के अपरहण के मात्र 12 घंटे के अंदर बच्चे की सकुशल बरामदगी के साथ ही अपहरण करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ता द्वारा वसूली गई फिरौती के 30 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
कौन है अपहरण करने वाला
सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अनिल कुमार यादव ने आज रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि पुलिस ने 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण के आरोप में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान वरुण सिंह निवासी ग्राम बमटापुर थाना संडीला जिला हरदोई के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे बॉटेनिकल गार्डेन सेक्टर-37 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
उन्होंने यहां मीडिया कर्मियों को बताया कि एक व्यक्ति ने थाना फेस-2 पर सूचना दी कि उनका करीब 6 वर्षीय पुत्र घर के पास से खेलते हुए कहीं गुम हो गया है। वह काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना फेस-2 पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस सक्रिय हो गई। बच्चे की तलाश के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और बच्चे के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया। इसी बीच बच्चे के पिता ने सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने उनसे फोन पर 30 हजार रूपयों की मांग की है और कहा है कि बच्चा उसके पास है। इस पर पुलिस ने तत्काल बच्चे की बरामदगी के लिए योजना तैयार की और बच्चे के पिता के माध्यम से 30 हजार रुपये ऑनलाइन आरोपी के बताए नंबर पर ट्रांसफर कराकर आरोपी के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने एनएसईजेड के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चे को परिजनों को किया सुपुर्द
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द करने के बाद पुलिस ने अपरहणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस टीम, एसओजी और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से घटना स्थल और आरोपी की मिली लोकेशन के आसपास चारों ओर कांबिंग की ताकि बच्चे का अपहरण करने वाला भाग न सके। काफी खोजबीन के बाद मिली जानकारी और सुबूतों के आधार पर भंगेल के जनसेवा केंद्र के पास से आरोपी की फुटेज निकलवाई गई। उसकी सहायता से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल सर्विलांस तथा अपहरण से पर्दा उठाने के लिए लगाई गई टीमों की सहायता से आज रविवार को बॉटेनिकल गार्डेन सेक्टर 37 नोएडा के पास से वरुण को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपराधिक इतिहास है आरोपी का
डीसीपी ने बताया कि बच्चे के अपहरण के आरोपी वरूण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह पूर्व में पहली बार सन् 2017 में बाइक चोरी के मामले में थाना बेहटा गोकुल, जिला हरदोई से जेल जा चुका हैं। सन् 2021 में भी अपहरण के मामले में थाना डीएलएफ, फेस-3 गुरुग्राम, हरियाणा से जेल जा चुका है। उसके बारे में पुलिस और जानकारी जुटा रही है।
आरोपी ने क्या बताया पूछताछ में
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान वरुण ने पुलिस को बताया है कि वह बच्चे के पड़ोस में किराये पर रहता है। पैसों के लालच में उसने बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने उसके पास से फिरौती के 30,000 रुपये, फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।