crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अपहरणः शादी में गए युवक का किया अपहरण, सुनसान स्थान पर ले जाकर  मारापीटा

बहन की दोस्त की शादी में गया था, मारपीट से युवक की हालत गंभीर, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर में दोस्त की बहन की शादी में गए एक युवक को कुछ लोगों ने पिस्टल के बल पर अपहरण कर ले गए। उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर बुरी तरह से मारापीटा। उसे अधमरी हालत में वहीं छोड़कर भाग गए। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान उज्जवल भाटी के रूप में हुई है।

कौन हैं मारपीट  व अपहरण करने के आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर में स्थित वाईएमसीए फार्म हाउस मे 9 मार्च को उज्जवल भाटी अपनी दोस्त की बहन की शादी में गए थे। शादी समारोह स्थल के बाहर उन्होंने अपनी कार पार्क करने के बाद जैसे ही कार का गेट खोलकर बाहर निकलने लगे तभी कुछ लोग कार में बैठ गए और पिस्टल के बल पर उन्हें सिरसा गोल चक्कर के पास सुनसान स्थान पर ले गए। आरोपियों ने उज्जवल को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से खूब मारा। मारपीट कर उन्हें वही अधमरा छोड़कर मौके से भाग गए। उज्जवल ने उनके नाम श्यामवीर बिधूड़ी और लकी बिधूड़ी बताया है। उज्जवल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या कहते हैं पीड़ित के पिता

उज्जवल के पिता का कहना है कि उनका छोटा बेटा परीक्षित भाटी नॉलेज पार्क स्थित जीएनयूटी में कानून की पढ़ाई कर रहा है। परीक्षित के एक दोस्त से कुछ दिन पहले लखनावली के एक युवक से झगड़ा हो गया था। इसमें उनके बेटे परीक्षित का कोई हाथ नहीं था।घटना की फुटेज से पता चलता है कि परीक्षित का झगड़े से कोई लेना-देना नहीं है। वह झगड़े में शामिल भी नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने परीक्षित का नाम पुलिस रिपोर्ट में दर्ज करा दिया।

समझौते का हुआ था प्रयास

उज्जवल क पिता का कहना है कि जब वह समझौता करने के लिए लखनावली गए तो श्यामवीर बिधूड़ी ने समझौते से मना कर दिया। इसी रंजिश में श्यामवीर बिधूड़ी ने उनके बड़े बेटे उज्जवल से मारपीट की है। उज्जवल का इलाज ग्रीन सिटी अस्पताल में जारी है। उनका पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने गंभीर अपराध की धारा लगाने के बजाय मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

 

 

इस मामले में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत उज्ज्वल भाटी अल्फा में शादी समारोह में आए थे। उज्ज्वल भाटी व दूसरे पक्ष के बीच एक अभियोग पूर्व में पंजीकृत है। इसी मुकदमे को लेकर बातचीत करते हुए एक साथ गाड़ी में बैठकर जा रहे थे उसी दौरान हुए विवाद में दूसरे पक्ष द्वारा उज्जवल भाटी के साथ मार पिटाई की गई। इस संबंध में पीड़ित के पिता ने 10 मार्च को को थाना बीटा-2 पर मुकदमा अपराध संख्या 125/23 आईपीसी की धारा 308, 147, 148, 149, 323, 504 व 506 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का भरपूर प्रयास कर रही है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close