गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

किरण बेदी की जीएल बजाज के छात्रों को सलाह, जीवन को सफल बनाने के लिए पर्सनल मैनेजमेंट पर भी दें ध्यान

मानवी गुप्ता को स्वर्ण पदक, साक्षी गम्भीर को रजत, साकेत कुमार को कांस्य पदक मिला

ग्रेटर नोएडा : जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में रविवार को पीजीडीएम विभाग के तेरहवें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने छात्रों को जीवन में सफल बनने के लिए प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ साथ पर्सनल मैनजमेंट पर भी ध्यान देने की सलाह दी। वह दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरित करने के बाद छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि जीवन में प्रोफेशनल मैनेजमेंट की शिक्षा छात्र ले लेते है लेकिन पर्सनल मैनेजमेंट में पीछे रह जाने की वजह से शिखर पर नहीं पहुंच पाते है। इसलिए आज संस्थानों को पर्सनल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग भी देनी चाहिए।
कॉलेज के वाइस चैयरमेन डॉक्टर पंकज अग्रवाल ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया। डॉक्टर किरण बेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी एक समान पढ़ाई करके स्नातक हो रहे हैं ,लेकिन आपको अपने जीवन में अलग-अलग चुनौतियों से सामना करना पड़ता है। आप सभी को एक अच्छे समाज का निर्माण करना है, उसके लिये नियमित और संयमित रहना जरूरी है। आपके अंदर देश, समाज और परिवार के लिये सेवा भाव होना चाहिये। डॉक्टर पंकज मित्तल ने एआईयू की कार्य प्रणाली और एनईपी पर चर्चा की। डॉक्टर पंकज अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और अपने छात्रों को शैक्षिक विकास के साथ साथ सामाजिक एवं व्यावहारिक विकास प्रदान करने के लिये प्रतिबध है।
कॉलेज की निदेशक डॉक्टर सपना राकेश ने कॉलेज की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट और कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान डिप्लोमा सत्र 2020-22 के कुल 145 छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी। मानवी गुप्ता को स्वर्ण पदक, साक्षी गम्भीर को रजत, साकेत कुमार को कांस्य पदक और 15000, 10000, 5000 रूपये पुरस्कार राशि के रूप में देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज के सभी छात्र और अध्यापक मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close