किसान दिवसः किसानों ने आवारा पशुओं, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली आदि की समस्याएं उठाई
संबंधित अधिकारियों समस्याओं के निराकरण के दिए गए निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ देने की भी हिदायत
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आज बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने अपनी कई समस्याएं उठाई। उन समस्याओं के निराकरण के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
एडीएम ने की किसान दिवस की अध्यक्षता
किसान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एडीएम) प्रशासन डॉ. नितिन मदान ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की समस्याओं को सुनें और उनका निवारण करें। किसानों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और संतोषजनक होना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण के साथ ही सरकार के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और कराएं। अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को जरूर दें।
उठाई गई समस्याओं को हल करें अधिकारी
किसान दिवस के दौरान मौजूद किसानों ने किसान सम्मान निधि, आवारा पशुओं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली आदि सहित कई समस्याएं उठाईं। अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, लीड बैंक के प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों ने जो समस्याएं उठाई है संबंधित विभाग उनका समाधान करें।
विकसित तकनीक की जानकारी दी गई
किसान दिवस में मौजूद जिले के किसानों को जिले में विकसित की जा रही तकनीक और उन्नतशील प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। इसी के साथ किसानों को जागरूक किया गया कि वे जिस खाद का प्रयोग खेतों में कर रहे हैं उसकी मात्रा उनको उपलब्ध कराए गए स्वॉयल हेल्थ कार्ड के निष्कर्षों के आधार पर उचित मात्रा में करें।
इन विभागों के लोग थे मौजूद
किसान दिवस में का संचालन उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला लीड बैंक प्रबंधक तथा अन्य संबंधित अधिकारी जिले के कई किसान मौजूद थे।
क्यों होता है किसान दिवस का आयोजन
गौतमबुद्ध नगर जिले में किसान दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के किसानों की कृषि संबंधित समस्याओं का समयबद्ध एवं संतोषजनक निपटारे के इरादे से किया जाता है। इसमें किसान खुलकर अपनी समस्याएं रखते हैं और संबंधित विभागों के अधिकारी उनके समाधान का प्रयास करते हैं। इसके अलावा किसान दिवस में किसानों को प्रदेश सरकार के उनकी भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र किसानों तक पहुंचाने, योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से भी हर महीने के तीसरे बुधवार को जिला मुख्यालय के निकट किया जाता है।