×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किसान सभा ने की प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात, इन मांगों को लेकर हुई चर्चा

नोएडा: किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा के नेतृत्व में जिला कमेटी के सदस्य प्राधिकरण के एसीईओ व अमनदीप डूली से मिले।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर तक प्राधिकरण ने 10 प्रतिशत आबादी प्लाट, 17 प्रतिशत किसान कोटा, भूमिहीनों के लिए दुकानों में आरक्षण, सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजा सहित रोजगार की नीति बनाने को लेकर प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड में ले जाकर पास किए जाने हैं । इसके लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता है । साथ ही किसानों के एसआईटी जांच के संबंध में आवश्यक आपत्तियां सबूत के साथ जमा कर दी हैं । जिन पर तुरंत रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की जानी है । एसीईओ ने अवगत कराया कि हम रिपोर्ट बनाने को लेकर तेजी से कार्य कर रहे हैं । साथ ही अवगत कराया कि लिखित समझौते के अनुसार प्राधिकरण बोर्ड हेतु प्रस्ताव बना लिए जाएंगे और समयबद्ध तरीके से समझौते के अनुसार कार्य किया जाएगा।

ये किसान नेता रहे मौजूद

किसान सभा के पदाधिकारी ने पीड़ित किसानों के प्रार्थना पत्र जो हर बृहस्पतिवार को कार्रवाई के लिए प्राप्त कराए जाते हैं । वह भी प्राप्त कराए और उन पर अग्रिम कार्रवाई। मुलाकात के दौरान जिला उपाध्यक्ष यतेंद्र मैनेजर, जिला सचिव अजय पाल भाटी, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश खेड़ी, दुष्यंत सेन, मटोल, नरेंद्र नागर, मनोज नागर, सतीश गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, शिशांत, मोनू मुखिया उपस्थित रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close