खेलब्रेकिंग न्यूज़

KKR vs LSG : कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से धोया…

KKR vs LSG : आईपीएल 2024 मे रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराया। कोलकाता की मौजूदा सीजन में यह पांच मैचों में चौथी जीत है। दूसरी ओर लखनऊ की यह छह मैचों में तीसरी हार रही। रविवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में कोलाकाता को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16वें ओवर में पुराकर जीत दर्ज कि। वही केकेआर की टीम आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है और एलएसजी की टीम छह अंक लेकर तालिका में पाचवें स्थान पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपरजाएंट्स को आठ विकेट से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने सॉल्ट के 47 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 89 रनों की पारी की मदद से 15.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर 38 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि लखनऊ के लिए दोनों विकेट तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने झटके।

सॉल्ट-अय्यर की शानदार साझेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट रहे। साल्ट ने 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। साल्ट का बखूबी साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया। श्रेयस ने 100 की स्ट्राइक रन रेट से नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें छह चौके भी लगाए। श्रेयस और साल्ट के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रनों की साझेदारी रही।इस साझेदारी के चलते लखनऊ के हात से मैच निकल। केकेआर को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर छह रनों की जरूरत है और सॉल्ट के साथ श्रेयस क्रीज पर मौजूद हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close