नोएडा

KKR vs RBC: ​आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्कों और तोड़ा यह भी रिकॉर्ड, फिर भी हारी आरसीबी

आईपीएल 2024 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए और कोलकाता को 183 रन का लक्ष्य दिया। इसके साथ ही केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

आरसीबी को इस हार से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें वह छठे स्थान पर 3 मैचों में सिर्फ 1 जीत के बाद हैं। टीम का नेट रनरेट भी अब -0.711 का हो गया है। केकेआर का नेट रनरेट 2 मैचों में 2 जीत के साथ 1.047 का है और उनके अंक भी अब 4 हो गए हैं। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। मयंक डागर ने इस साझेदारी को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर तोड़ा। नरेन 22 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 213.63 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, फिलिप सॉल्ट दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाने में कामयाब हुए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 83 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और चार छक्के देखने को मिले। इस पारी के दम पर कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें टी20 क्रिकेट में एक ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी अब कोहली के नाम पर दर्ज हो गया है। इसके अलावा एक ग्राउंड पर सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली बनाने टी20 क्रिकेट की रिकॉर्ड तोड़ पारी
विराट कोहली टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के अब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3243 रन हैं और उन्होंने बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने मीरपुर के मैदान पर 3238 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर टी20 क्रिकेट में 3036 रन बनाए हैं। कोहली इसके अलावा टी20 क्रिकेट में एक ग्राउंड में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के नाम पर अब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 128 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले 2 स्थानों पर क्रिस गेल काबिज हैं, जिन्होंने बेंगलुरु के मैदान पर 151 और मीरपुर के मैदान पर 128 छक्के लगाए हैं।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close