KKR vs RR : केकेआर और आरआर के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानिए पूरी डिटेल
KKR vs RR : आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर ने लास्ट गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी थी। राजस्थान के रजवाड़ों के लिए यह सीजन अभी तक कमाल का गुजरा है। टीम ने अब तक खेले छह मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है। वहीं राजस्थान ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया था।
कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच?
केकेआर और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। केकेआर के होम ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। कोलकाता के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों की बरसात होती है। और आउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाना आसान रहता है।
ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक आईपीएल में कुल 88 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल होती है। जिसमे से 36 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 52 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है। यानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस मैदान पर ज्यादा कारगर रहता है।
लाजवाब फॉर्म में राजस्थान के रजवाड़े
वहीं, संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान टीम तालिका में टॉप पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। बल्लेबाजी में संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला है। आरआर ने छह मुकाबलों में से पांच जीते और एक मैच हारा है। आरआर ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया था, जिसमें युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 39 रन की पारी खेली थी। जोस बटलर टूर्नामेंट में एक शतक जड़ चुके हैं। वहीं, बतौर फिनिशर शिमरॉन हेटमायर का प्रदर्शन लास्ट गेम में बेमिसाल रहा था। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने बल्लेबाजों की नाक में खूब दम किया है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर और आरआर में कड़ी टक्कर रही है। दोनों ने आपस में कुल 28 मुकाबले खेले हैं। कोलकाता ने इस दौरान 14 मैचों मे विजयी हासिल कि है।वही, राजस्थान ने 13 मैचों में जीत दर्ज कि। ऐसे में एक बार फिर धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।