×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा में रामलीला के भव्य मंचन के साथ क्षेत्र का इतिहास जानिए ‘हिंडन की रफ्तार” कार्यक्रम में, तैयारिया पूरी

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): श्रीराम लीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में दो अक्टूबर गांधी जयंती से विजय महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत होगी। साथ ही रामलीला मंचन के साथ क्षेत्र के इतिहास पर आधारित कार्यक्रम ‘हिंडन की रफ्तार’ 3 अक्टूबर को होगा। जिसमें आम लोगों को क्षेत्र के इतिहास से रूबरू कराया जाएगा।
रामलीला के साथ विजय महोत्सव भी
ग्रेटर नोएडा के साइट-4 स्थित रामलीला मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान विजय महोत्सव और रामलीला मंचन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि विजय महोत्सव2024 की शुरुआत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से होगी, जो 13 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 18 स्कूलों व 10 एकेडमियों के 700 से अधिक बच्चे भक्ति, देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसमें दोनों ही श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित होंगे।
12 को होगा लंकापति का दहन
संवाददाता सम्मेलन में महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन के साथ ‘हिंडन की रफ्तार’ कार्यक्रम 03 अक्टूबर को होगा, जिसमें क्षेत्र के विशिष्ट इतिहास से अवगत कराया जाएगा। कोषाध्यक्ष मनोद गर्ग ने बताया कि 04 अक्टूबर से रामलीला के मंचन का शुभारंभ होगा। 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण, कुंभकर् और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। 13 अक्टूबर को भरत मिलाप व श्रीराम राज्यभिषेक की मनभावन लीलाओं को मंचन किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि कार्यक्रम में दर्शकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी गाडर्स का प्रबंध कमेटी की ओर से किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविख्यात मूर्तिकार रामसुतार द्वारा बनाई गई मूर्तियों की आर्ट गैलरी का भी निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर हरेंद्र भाटी, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, कुलदीप शर्मा, विकास, सुरेश गर्ग, विशाल जैन, सुरेंद्र तायल, मनोज यादव, दीपक भाटी और गिरीश जिंदल भी मौजूद रहे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close