जानिए ताजा अपडेट : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो बार उड़ान भरकर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग को परखा, 15 नवंबर को होगी रनवे टेस्टिंग
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पर हवाई जहाजों के उड़ाने की तैयारियों को पंख लग चुके हैं। जेवर के लोगों के कानों में शीघ्र ही जहाजों की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देना शुरू हो जाएगी। शनिवार को भी एयरपोर्ट पर दो बार उड़ान भरकर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग को परखा 15 नवंबर से रनवे की टेस्टिंग शुरू होगी। एयरक्राफ्ट से नेविगेशन सिस्टम की भी जांच की गई।
30 नवंबर को उतरेंगे तीन विमान
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर कैट 1 और कैट 3 के उपकरण लगाए जा चुके हैं। यह उपकरण सर्दी में कोहरा होने पर विमान की ऊंचाई और विजिबिलिटी की सटीक जानकारी देते हैं। 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक एक महीने तक अलग-अलग खाली विमान को उतारा जाएगा। 30 नवंबर को तीन अलग-अलग विमान को प्रशिक्षण के लिए उतारने की तैयारी है। रविवार को भी विमानपतन प्राधिकरण का एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा। अप्रैल 2025 से पहले कॉमर्शियल उड़ान शुरू की जा सकती है।
3.9 किलोमीटर का रनवे बनकर तैयार
उत्तर प्रदेश के नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पहले फेज का काम 2024 के दिसंबर महीने तक पूरा होने की उम्मीद है। यहां 3.9 किलोमीटर का रनवे बनकर तैयार हो चुका है। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का ढांचा भी खड़ा कर दिया गया है। नोएडा में बन रहे नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पहली उड़ान कब से शुरू होगी. इसकी तारीख भी सामने आ गई है।
जेवर में हवाई अड्डे के बन जाने से क्या होगा
आप नए हवाई अड्डे से विमान सेवा ले सकेंगे।इस हवाई अड्डे को अगले साल अप्रैल महीने में शुरू कर दिया जाएगा। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत की खासियत ये होगी कि यहां अगले साल 17 अप्रैल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। आम तौर पर हवाई अड्डों पर पहले घरेलू उड़ानें शुरू की जाती हैं और बाद में इंटरनेशनल, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा। नोएडा एयरपोर्ट शुरू हो जाने से ना सिर्फ नोएडा, बल्कि गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी. दिल्ली के एक हिस्से के यात्रियों के लिए भी एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भार भी काफी घट जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट को लेकर अपडेट
- एयरपोर्ट की शुरुआत 17 अप्रैल 2025 से होगी]
- टिकटों की बुकिंग फरवरी से शुरू हो जाएगी
- अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा का टिकट 90 दिन पहले किए जा सकेंगे
- घरेलू विमान सेवा के टिकट डेढ़ महीने पहले बुक किए जा सकेंगे
- ट्रायल नवम्बर के आख़िरी हफ्ते और दिसंबर के पहले हफ़्ते में होंगे
- शुरुआत में एक दिन में 60 से ज़्यादा विमानों की आवाजाही हो सकेगी
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगा एयरपोर्ट
नोएडा अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को पूरी तरह से डिजिटल एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसमें इनडोर नेविगेशन, पैसेंजर फ्लोर मैनेजमेंट, स्मार्टफोन द्वारा चेक इन, बैगेज ड्रॉप और सभी चेकप्वाइंट पर डिजिटल प्रोसेसिंग जैसे टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल किया जा रहा है।