नोएडा में कार चलाने से पहले जान लें ये नियम, वरना कार हो सकती है सीज
नोएडा : अगर आप नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर कार चला रहे है, तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि ओवरस्पीड आपकी कार को सीज करा सकती है। आज से कार चलाने के नियमों में यातायात पुलिस ने बदलाव कर दिया है।
बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और नोएडा अथॉरिटी की बैठक में कोहरे को देखते हुए कई नियम में बदलाव किये गए है। बैठक में एक्सप्रेसवे पर ट्रेक्टर और ट्रॉली के चलने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। फरवरी तक रोक जारी रहेगी। इसके अलावा भारी वाहन केवल 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ही चल सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस ने बैठक कर ट्रैफिक नियम में ये बदलाव किये है।
75 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकेगी कार
भारी वाहनों के साथ-साथ कार की स्पीड में भी परिवर्तन किया गया है। अब कार की स्पीड चालकों को 75 किलोमीटर प्रति रखनी होगी। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नियम का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।