×
धर्म-कर्म

जाने क्या है सावन मास का महत्व, किस तहर पूजा करके भोलेनाथ को करें प्रसन्न

यहां जानिए सावन मास से जुड़ी हर जानकारी , किस पूजा से मिलेगा क्या लाभ ?

नोएडा : सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और शिव भक्त भगवान शिव की अराधना में लग गए हैं, हर कोई महादेव को अपने-अपने तरीके से प्रसन्न करने में लगा है | कोई जल चढ़ाकर महादेव को खुश कर रहा है, तो कोई महादेव को सुंदर फूल अर्पित कर रहा है | पर सवाल ये है इस इस सावन हम महादेव की अराधना कैसे और कब करें और किस तरह उनकी पूजा करें।

सावन में किस किस तारीख को पड़ेंगे चार सोमवार
 
14 जुलाई  – सावन माह की शुरुआत
18 जुलाई  – सावन का पहला सोमवार
25 जुलाई –  सावन का दूसरा सोमवार
01 अगस्त – सावन का तीसरा सोमवार
08 अगस्त – सावन का चौथा सोमवार
12 अगस्त –  सावन माह का समापन
कैसे करें भगवान भोलेनाथ की पूजा ?
सावन के सभी दिन विशेष है, हर दिन का अपना अलग महत्व है पर सावन के सोमवार का महत्व बहुत बड़ा है | सोमवार को सुबह सूर्योदय से पहले उठें | उसके बाद जल्द ही स्नान करें | इसके बाद महादेव का ध्यान करें, अगर आप मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा करते हैं तो अति उत्तम है अपने पूजा के सामान को साथ लेकर मंदिर जाए और शिव की आराधना करें।

क्या-क्या लेकर जाए मंदिर, किन चीजों से करें महादेव की पूजा ?

महादेव का सबसे प्रिय जल का धार है, कोशिश करें घर से अपने साथ लोटे में गंगाजल लेकर जाएं | घर के पौधों में से कुछ फूल ले लें और साथ में दूध, दही, घी, शहद, बूरा, इत्र ले लें | सबसे पहले शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं, फिर महादेव का जल से अभिषेक करें | इसके बाद दूध फिर दही फिर शहद और अंत में बूरा से अभिषेक करें |अभिषेक करते हुए आप महादेव के किसी भी मंत्र का जाप अवश्य करें।
ये हैं कुछ महादेव के प्रिय मंत्र
  • ॐ नमः शिवाय।
  • नमो नीलकण्ठाय।
  • ॐ पार्वतीपतये नमः।
  • ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
  • ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा।
कौन सी मनोकामना के लिए शंकर को क्या करना होगा अर्पण ? 
संतान सुख की प्राप्ति के लिए करना होगा दूध से भोलेनाथ का अभिषेक।
शिव कृपा आप पर बनी रहे,इसके लिए गांगाजल से अभिषेक करें।
अगर आपकी कामना उत्तम वर की है तो सोमवार के व्रत करें।
अरोग्य रहने और सुखी जीवन जीने के लिए रोज महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
और आप आर्थिक परेशानियों से घिरे हैं और धन लाभ चाहते है तो गन्ने के रस से भागवान भोलेनाथ का अभिषेक करें।
भूलकर भी ना चढ़ाए शिवलिंग पर ये चीजें।
शिवलिंग पर केतकी का फूल, पीसी हल्दी, कुमकुम और सिंदूर चढ़ाना वर्जित है।

Disclaimer :  ये ख़बर सामान्य सूचनाओं पर आधारित है, इसकी सटीकता और संपूर्णता की जिम्मेदारी फेडरल भारत नहीं लेता।

 

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close