जानिए क्या है आज की तारीख़ का रहस्य
12 मई चीन के लिए था बेहद काला अँधियारा,ऐसा हादसा जिसमें 87 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए
लखनऊ : आज 12 मई है और इस तारीख़ के कुछ किस्से इतिहास के पन्नों में लिखे गए है ,जिन्हें पढ़कर हर व्यक्ति उस घटना को महसूस कर सकता है। जिसे चीन के लोगों ने अपने आँखों के सामने देखा था ।12 मई 2008 का दिन चीन के लिए एक काले अंधियारे की तरह था। बस दो पल के लिए धरती ने करवट बदली और चीन में 87 हजार लोग मौत की आगोश में समा गए। इतिहास के सबसे ताकतवर भूकंप में शुमार इस भूकंप में हजारों लोग लापता हुए, लाखों बेघर हो गए और इससे हुए संपत्ति के भारी नुकसान की भरपाई में बरसों का वक्त लगा। भूकंप से करीब चार लाख लोग घायल हुए।
पीएम मोदी ने आज के दिन 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का किया था ऐलान
पिछले सौ बरस के इतिहास की तमाम घटनाओं को कोरोना महामारी ने पीछे छोड़ दिया। जी हाँ पिछले बरस 12 मई के दिन देश में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 74 हजार के पार चला गया। हालाांकि इस दौरान 24 हजार लोग बीमारी को मात देने में कामयाब रहे, जबकि 2300 लोग जिंदगी की जंग हार गए। कोरोना वायरस के मद्देनजर लड़खड़ाती अर्थवयवस्था को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई के दिन ही कुल 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।
देश दुनिया के इतिहास में 12 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है –
1459: राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की।
1666 : पुरंदर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे।
1784 : पेरिस समझौता प्रभावी हुआ।
1847: विलियम क्लेटन ने ओडोमीटर का आविष्कार किया।
1915: क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा।
1965: इजरायल और पश्चिम जर्मनी ने राजनयिक संबंध शुरु करने के लिए पत्रों का आदान प्रदान किया।
1993 : हिन्दी के जाने माने कवि शमशेर बहादुर सिंह का निधन।
2002 : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर फिदेल कास्त्रो के साथ बातचीत करने के लिए पांच दिन की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे। कास्त्रो की 1959 क्रांति के बाद से क्यूबा की यात्रा करने वाले कार्टर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने।
2008: चीन के सिचुआन में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मौत। भूकंप से तीन लाख 74,643 लोग घायल हुए।
2008 : जजों की बहाली के मामले पर कोई सहमति न बन पाने के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने साझा सरकार से हटने का फैसला किया।
2010: लीबिया में त्रिपोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट अफ्रीकिया एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 104 लोगों में से 103 लोगों की मौत।
2015: नेपाल में भूकंप से 218 लोगों की मौत और 3500 से अधिक घायल।
2020 : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 74 हजार के पार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की।