डेंगू और मलेरिया की रोकथाम को कोनरवा अध्यक्ष की पहल, प्राधिकरण के साथ काम करने की जताई इच्छा
नोएडा : शहर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम को रोकने के लिए कोनरवा ने प्राधिकरण को पत्र लिखकर जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है। कोनरवा अध्यक्ष ने प्राधिकरण को अभियान में सहयोग देने का भी भरोसा दिया है।
मौसम परिवर्तन होने के साथ- साथ बीमारियां भी दावत दे रही हैं। नोएडा में डेंगू और मलेरिया के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर रोकथाम के लिए कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन ने नोएडा में भी अन्य शहरो की भांति मलेरिया व डेंगू के मरीजों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। कोनरवा अध्यक्ष पी एस जैन का कहना है कि प्राधिकरण को फोगिंग मशीन व कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी चाहिए।
नालियों व रुके हुऐ पानी पर लार्वा व मच्छर मारने के लिए प्रभावी कीटनाशकों के प्रयोग की संख्या बढ़ा कर कार्य किया जाना चाहिए। कोनरवा ने प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर अभियान चला कर कार्रवाई करने का कष्ट करें तथा मच्छर को रोकने के लिए जन जागरण अभियान, बडे़ बोर्ड व प्रचार प्रसार करके किया जाऐ।