×
नोएडा

ऐलिवेटिड रोड़ के मरम्मत कार्य पर कोनरवा ने उठाये सवाल, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर की ये मांग

नोएडा : सेक्टर 18 से सेक्टर 161 तक एलिवेटेड रोड के चल रहे मरम्मत कार्य पर कोनरवा ने सवाल उठा दिए है। कोनरवा के अध्यक्ष ने मरम्मत कार्य को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर एक बड़ी मांग कर डाली है।
ऐलिवेटिड़ रोड़ की मरम्मत का कार्य सात अप्रैल 2024 से किया जा रहा है, जिसकी रफ़्तार पर कोनरवा ने सवाल उठा दिए है। कोनरवा अध्यक्ष पी एस जैन का कहना है कि कार्य की गति बहुत ही धीमी है। जिसके कारण रोड पर गाड़ियों का जाम लगा रहता है।

45 दिन में कैसे पूरा होगा एलिवेटेड रोड का कार्य

मरमत के कार्य को 24 मई तक पूरा होना है, लेकिन कोनरवा का तर्क है कि निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं हो पाऐगा। कोनरवा का कहना है कि यह शहर की बहुत महत्त्वपूर्ण रोड़ है इस पर प्रतिदिन काफी वाहनों का आना जाना लगा रहता है अतः इस का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष पी एस जैन ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर जल्द काम पूरा करने की मांग की गयी है। इस सम्बन्ध में ठेकेदार को भी जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश देने की मांग की गयी है।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि कल से एलिवेटिड रोड को खोल दिया जाएगा | ऐलिवेटिड रोड को सुबह से शाम तक के लिए खोला जायेगा और रात को बंद रहेगा।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close