कोनरवा ने रितु माहेश्वरी से पूछा सवाल, कब तक पिएंगे नोएडा के लोग गन्दा पानी
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से कोनरवा के अध्यक्ष ने गंदे पानी को लेकर सवाल किया है, अध्यक्ष ने सीईओ को पत्र भेजकर सवाल पूछा है कि गौतमबुद्धनगर के लोग कब तक गन्दा पानी पिएंगे, उन्होंने गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए भी प्राधिकरण को सुझाव दिए है।
कोनरवा अध्यक्ष पी एस जैन का कहना है कि 46 वर्ष बाद भी नोएडा का पानी पीने योग्य नहीं है। गंगा वाटर में अन्डर ग्राउन्ड वाटर जिसका टीडीएस 1500 से 2500 तक है, उसे मिक्स करने से उसको खराब कर दिया जाता है।पानी को मिक्स करने से पूर्व ग्राउन्ड वाटर को भी शुद्ध करके मिलाया जाये तो पानी पीने योग्य बन सकता है। इसके अतिरिक्त आपूर्ति किये जा रहे पानी की नियमित रोस्टर के अनुसार पाईपों की फ्लैसिंग की जाये तो मात्रा और प्रेशर में सुधार होगा।
इसके अलावा जल भराव की समस्या को भी सीईओ के सामने पत्र के माध्यम से रखा है।अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि शहर में अनेक स्थान पर जल भराव होता है। उस समय अस्थाई कार्यवाही की जाती है, इस पर भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुऐ योजना बनाई जानी चाहिए। यह प्रत्येक वर्ष समस्या होती है।