×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टशिक्षा

स्कूलों के बाहर अभिभावकों के वाहनों से लग रहा जाम, कोनरवा ने की डीएसपी ट्रैफिक से कारवाई की मांग

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : शहर में यातायात को सुगम और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस तरह-तरह के उपाय करने में जुटी हुई है, वहीं स्कूलों के बाहर खड़े होने वाले बेहतरीब वाहनों से जाम की नौबत पैदा हो रही है। शहर में स्कूलों की छुट्टी और पीटीएम के वक्त स्थिति और गंभीर हो जाती है। कोनरवा के अध्यक्ष पीएस जैन ने डीसीपी ट्रैफिक को चिट्ठी लिखकर इस समस्या से छुटकारा दिलाने का अनुरोध किया है।
सेक्टर 30 में डीपीएस स्कूल के बाहर जाम
सेक्टर30 में स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में छुट्टी के समय बड़ी संख्या में अभिभावक अपने निजी वाहनों से बच्चों को लेने के लिए पहुंचते हैं। स्कूल के आसपास अभिभावकों के लिए निजी वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अभिभावक वाहनों को बेतरतबी से सड़क पर ही गाड़ी को खड़ी करके बच्चों का इंतजार करते हैं। इससे रोड पर जाम लग जाता है। प्रत्येक माह स्कूल में पीटीएम के समय भी यही स्थिति उत्पन्न रहती है। कई बार पुलिस का इस ओर ध्यान भी आकृष्ट कराया है, परंतु समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। छुट्टी के समय नोएडा के अधिकांश स्कूलों के बाहर यही स्थिति उत्पन्न होती है।
डीसीपी ट्रैफिक को भेजा पत्र
confederation of NCR Residents Welfare Associations (कोनरवा) के प्रेसीडेंट पीएस जैन ने इस समस्या को लेकर डीसीपी ट्रैफिक को पत्र भेजकर उनका ध्यान इस विकट समस्या की ओर आकृष्ट कराया है। उनका कहना है कि स्कूलों के प्रशासन को हिदायत दी जाए कि वह वाहनों के व्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए गार्ड्स की व्यवस्था करें अथवा स्कूलों की छुट्टी के समय यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यह समस्या डीपीएस स्कूल सहित शहर में स्थित अधिकांस स्कूलों के आसपास की है। श्री जैन ने कहा कि ट्रैफिक गाइडलाइन का कठोरता से पालन कराया जाए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close