×
मुंबई

कौन है ये एक्ट्रेस जो वन नाईट स्टैंड के बाद हुई प्रेग्नेंट, बाद में कराना पड़ा अबॉर्शन

Kubbra Sait Bold Photo : कुब्रा ने अपनी किताब में किया खुलासा, दोस्त के साथ इंटिमेट होने के बाद हो गई थी प्रेग्नेंट

एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) अपने बोल्डनेस (Boldness) अंदाज के लिए जानी जाती है पर सच ये है कि रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी वो कम बोल्ड नहीं है हालही में उन्होंने अपनी लिखी किताब ‘ओपन बुक नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है इस किताब में  कुब्रा ने अपनी एक ट्रीप का जिक्र किया है जिसमे वो अपने एक दोस्त के साथ इंटिमेट हुई थी, इसके बाद उनकी किताब खूब सुर्खियां बटोर रही है  ।।

कुब्रा ने ओपन बुक नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ में लिखा है कि वो एक बार ट्रिप पर अपने दोस्त के साथ अंडमान निकोबार गई थी जहां ड्रिंक के बाद वो इंटीमेट हुई पर उन्हें मेहसूस हुआ तो उन्होंने अपना प्रेगनेंसी टेस्ट कराया जिसमे वो पॉजिटिव थी, बाद में उन्होंने अपना अबॉर्शन करा लिया।।
वैसे तो कुब्रा कई फिल्में कर चुकी हैं पर उनको असली पहचान ओटीटी सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) से मिली जिसमे उनके बोल्ड किरदार का दीवाना हर कोई  हो गया उनकी एक्टिंग ने लोगों को खासा प्रभावित किया था।
आपको बता दें कुब्रा सैत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्डनेस के लिए खबरों में छाई रहती हैं।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close