×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

मजदूर दिवसः झंडारोहण कर मनाएंगे श्रमिक दिवस, होगी अगले आंदोलन की रणनीति तैयार

नोएडा सेक्टर-8 स्थित सीटू कार्यालय में श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने लोगों से सपरिवार व मित्रों के साथ पहुंचने की अपील की

नोएडा। पहली मई को श्रमिक दिवस को सीटू अपने नोएडा के सेक्टर आठ स्थित कार्यालय पर झंडारोहण कर परंपरागत तरीके से मनाएगा। यह जानकारी सीटू के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने रविवार को यहां दी।   

पूर्वाह्न 11 बजे होगा झंडारोहण

उन्होंने बताया कि पहली मई दिन सोमवार को मई दिवस के अवसर पूर्वाह्न 11 बजे सीटू के जिला कार्यालय नोएडा के सेक्टर-8 निकट ए-2 में  झंडारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभा भी जाएगी। इसी सभा में मेहनतकश कामगारों के मुद्दों, समस्याओं, शिकायतों और मांगों पर चर्चा की जाएगी होगी। चर्चा के बाद आगे के संघर्षों की रणनीति व दिशा भी तय की जाएगी।

अपील

लोगों ने सीटू और वामपंथी संगठनों से जुड़े संबंधित लोगों से कार्यक्रम में अपने परिवार और साथियों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close