×
crimeग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भूमाफिया की दबंगईः पर्थला खंजरपुर में सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए रौंद डाले 1800 पौधे, राज्यमंत्री और डीएम ने रौंपे थे पौधे

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : जमीनों पर अवैध कब्जा करके लोगों को ऊंची कीमतों पर बेचने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सक्रिय हैं। भूमाफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि जमीन पर कब्जे के लिए उन पौधों को को नष्ट कर दिया गया, जिन्हें प्रदेश के राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने स्वयं रौंपा था। रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला सेक्टर 113 थाने के गांव पृथला खंजरपुर का है। पौधरोपण अभियान के दौरान गांव में सरकारी भूमि पर 51 सौ पौधे लगाए गए थे। इस अभियान की शुरुआत प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की थी। आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मकसद से चार लोगों ने ट्रैक्टर चलवा कर लगभग 1800 पौधों को नष्ट कर दिया। इस संबंध में वन विभाग के बीट प्रभारी महेंद्र पाल ने सेक्टर 113 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ सरकारी भूमि पर कब्जा करने और सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों लाला और अरुण को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने ट्रेक्टर भी जब्त किया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close