×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

भूमि खरीदः जमीन बेचना चाहते हैं तो करें ग्राम पंचायत से संपर्क, निजी लोगों से भूमि खरीद कर होगा पंचायत भवन का निर्माण

किस विभाग के अधिकारी ने दी यह जानकारी, कैसे और कौन सी भूमि की होगी खरीद, क्या करना होगा विक्रेता को

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने ग्राम पंचायतों से कहा है कि जिन ग्राम पंचायतों में भूमि अनुपलब्धता के कारण पंचायत भवन निर्माण नहीं हुआ है उन ग्राम पंचायतों में 500 वर्ग मीटर या जरूरत के अनुसार निजी भूमि क्रय किए जाने के लिए निर्देश शासन ने दिए गए हैं। उन ग्राम पंचायतों में निजी लोगों से भूमि खरीदकर पंचायत भवन बनाया जाएगा।

जिले में 20 ग्राम पंचायतों के पास अपनी भूमि नहीं

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में 20 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जिनमें शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया है। ऐसे ग्राम ग्राम पंचायतों के निवासियों से निजी भूमि खरीदने के लिए शासन ने लघु परियोजनाओं के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

जो अपनी जमीन बेचना चाहते हैं वे करें संपर्क

उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति संबंधित ग्राम पंचायत में स्थित अपनी निजी भूमि बेचना चाहता हो वह अगले 10 दिन में पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 5 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायतों में या कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी गौतम बुद्ध नगर में भूमि के विवरण तथा विक्रय के लिए उनके द्वारा चाही जा रही धनराशि का उल्लेख करते हुए अपना आवेदन जमा करें।

संपर्क मार्ग से जुड़े भूमि को होगी खरीद

उन्होंने बताया कि अन्तिम निर्णय के समय समिति द्वारा न्यूनतम दर के प्रस्ताव वाले एवं सम्पर्क मार्ग से जुड़े हुए भूमि के क्रय के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close