×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

latest update of kisan Andolan: दलित प्रेरणा स्थल से जबरन किसानों को उठा ले गई पुलिस

नोएडा (FBNews) : पिछले कई दिनों से किसान और प्रशासन के बीच चल रही आंख-मिचौली के मंगलवार को दोपहर गिरफ्तारी तक पहुंच गई। अपनी मांगों को लेकर दलित प्रेरणा स्थल पर धरनारत किसानों को पुलिस ने जबरन उठा दिया और प्रमुख किसान नेताओं को बसों में बैठाकर लुकसर जेल रवाना कर दिया। पुलिस अब किसानों के प्रति सख्ती का रुख अपना रही है।
धारा 163 के तहत पुलिस ने की कारवाई
पुलिस ने यह कारवाई है धारा BNSS की धारा 163 के तहत की, क्योंकि जेल में धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर धारा 163(नये कानून के अनुसार) लागू की गई थी। नोएडा प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन के साथ लंबी बातचीत के बाद किसानों ने सात दिन तक दिल्ली कूच का अपना इरादा छोड़कर दलित प्रेरणा स्थल पर किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जब किसान दोपहर का भोजन करने की तैयारी में थे, उसी दौरान भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को गिरफ्तार करके उन्हें बसों में भरकर किसानों को जेल भेजना शुरू कर दिया। इसके साथ ही किसानों के आंदोलन के प्रति पुलिस प्रशासन ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। गिरफ्तारी के समय किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी भी की।
प्राधिकरण पर लगाया सुविधाएं न देने का आरोप
दलित प्रेरणास्थल पर किसानों का धरना प्रदर्शन किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में चल रहा है। उन्होंने कहा कि धरनास्थल पर बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति के बावजूद शौचादि के लिए प्राधिकरण की ओर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। किसान हर परिस्थिति को सामना करने के लिए तैयार है और इस बारे अपने हकों को पूरा कराकर ही हटेगा। उन्होंने दोहराया कि प्राधिकरण की विकसित भूमि से 10 परसेंट प्लॉट और नए भूमि अधिकरण की मांग से किसान किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेगा। किसानों ने मांगों को पूरा किए जाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close