उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

शुभारंभः पोषण पखवाड़े के दौरान हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन, मंत्री ने बच्चों का कराया अन्नप्राशन, गोदभराई भी हुई

शुभारंभः गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पोषण पखवाड़े का महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश भर में महिलाओं का कल्याण एवं बाल विकास को लेकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रमों के तहत सोमवार को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

बेबी किट भी बांटे

इस अवसर पर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवजात बालिकाओं को बेबी किट का वितरण एवं कक्षा 10 की राज्य बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 के जनपद स्तरीय प्रथम 10 टॉपर बालिकाओं को सम्मान पत्र तथा विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मोटा अनाज अपनाएं

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण एवं बाल विकास को लेकर विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम चला रही है। इनका सीधा लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार कर भी रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स मोटे अनाज को काफी बढ़ावा दिया है। लोगों ने मोटे अनाज को अब प्रयोग में लाना बंद कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों में मिलेट्स मोटे अनाज को ग्रहण करने की इच्छा शक्ति को जागृत किया है। लोगों को मोटे अनाज का उपयोग फिर से शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को ग्रहण करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में काफी वृद्धि होती है और यह हमें अनेक रोगों से बचाता है तथा गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी देता है।

कई लोग थे मौजूद

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि उनके द्वारा एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं उनका लाभ पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close