‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ : महाकुंभ-2025 के अवसर पर आकाशवाणी का विशेष रेडियो चैनल लॉन्च्
Prayagraj News : आज से तीन दिन बाद यानी 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर लोगों और भक्तों का उत्साह जहां सातवें आसमान पर हैं वहीं प्रशासन की तैयारी जहां जोरों पर है। महाकुंभ-2025 से जुड़ी जन जन तक पहुंचे और देश-विदेश के कोने कोने से लोग यहां तक पहुंच सके इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। इसी कड़ी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 के महत्व को देखते हुए आकाशवाणी ने एक विशेष रेडियो चैनल ‘कुम्भवाणी’ (FM 103.5 MHz) का शुभारंभ किया है। इस चैनल का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाना है।
प्रसारण मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन हुए शामिल
इस विशेष अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इस चैनल के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। महाकुम्भ एक ऐसा धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों लोग अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए संगम के तट पर आते हैं, और ‘कुम्भवाणी’ चैनल इस महाकुंभ के हर पहलू को व्यापक रूप से प्रचारित करेगा।
‘कुम्भ वाणी’ क्यों हुआ लॉन्च
इस चैनल के माध्यम से प्रसार भारती महाकुम्भ की धार्मिक गतिविधियों, आस्था, श्रद्धा, और सामाजिक संबंधों को विस्तार से प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा, यह चैनल महाकुम्भ से जुड़ी सांस्कृतिक और सामाजिक घटनाओं को भी जनमानस तक पहुंचाएगा, ताकि लोग इस ऐतिहासिक आयोजन के हर पहलू से जुड़ सकें। प्रसार भारती की टीम के अथक प्रयासों और समर्पण को सम्मानित करते हुए, डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि इस चैनल का उद्देश्य महाकुंभ के आयोजन को और भी सशक्त और प्रभावी बनाना है।
यह रेडियो चैनल विशेष रूप से महाकुम्भ की गतिविधियों, पूजा-अर्चना, और आयोजनों की जानकारी देने के साथ-साथ भक्तों को मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा। इस पहल के माध्यम से, महाकुम्भ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और जुड़ाव को और भी प्रगाढ़ किया जाएगा। प्रसार भारती की टीम की इस प्रयास को हृदय से अभिनंदन करते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘कुम्भवाणी’ चैनल महाकुंभ के इस ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक जन-जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।