तीन दिवसीय माँक ट्रायल प्रतियोगिता में जुटे कानून के विद्यार्थी
विधि विद्यार्थियों के कार्यो में व्यवहारिक गुणवत्ता के लिए ऐसी प्रतियोगिता महत्वपूर्णः अशोक कुमार
नोएडा। एशियन लाँ कालेज में तीन दिवसीय माँक ट्रायल वकालत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राप्त निर्देशों के अनुपालन एवं गौतमबुद्ध नगर के जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एशियन लाँ कालेज के संयुक्त तत्वावधान में सुबह नौ बजे से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला न्यायाधीश ने किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम ने कहा कि विधि विद्यार्थियों के कार्यो में व्यवहारिक गुणवत्ता के लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना वर्तमान में अत्यन्त आवश्यक है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयहिंद कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल विधि विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकानाएं देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, पीडित क्षतिपूर्ति, विधिक साक्षरता शिविरों के महत्व, लोक अदालतों के महत्व, स्थाई लोक अदालत के महत्व आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विधिक साक्षरता शिविर में अशोक कुमार सप्तम, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर, एशियन लाॅ काॅलेज के निदेशक डा0 लालित्य वीर श्रीवास्तव, प्राचार्य डा0 तारक नाथ प्रसाद एवं शैक्षणिक प्रमुख आशीष भारद्वाज, भारी तादाद में विद्यार्थी आदि शामिल थे।