प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित
शिविर में अतिथियों ने कानून के विभिन्न पहलुओं की दी गई जानकारी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर में सोमवार को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में युवाओं को कानून सम्बन्धी नियमों जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर की शुरुआत अखिलेश कुमार तहसीलदार जेवर, निमिषा गुप्ता सिविल जज जूनियर डिवीजन जेवर, अशोक कुमार अधिशासी अधिकारी जेवर, विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा आदि अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा ने अतिथियों को पादप भेंटकर कर स्वागत किया। विधिक साक्षरता शिविर में वक्ताओं ने कानून सम्बन्धी जानकारियाँ दी।
अखिलेश कुमार ने प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए मिलने वाली सरकारी सहायता एवं राजस्व से संबंधित कानूनों के बारे में जानकारियाँ दी।
विधिक साक्षरता शिविर की मुख्य अतिथि निमिषा गुप्ता ने बाल-श्रम से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए बालश्रम को रोकने के लिए सभी को प्रेरित किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों के राजस्व, बालश्रम एवं साइबर क्राइम सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर दिए।
विधिक साक्षरता शिविर में विद्यालय के शिक्षिक, विद्यार्थी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।