विधिक साक्षारता शिविरः लोगों को दी गई संचालित योजनाओं की जानकारी
कहां लगाया गया शिविर, कौन से लोग हुए शामिल, किन योजनाओं के बारे में बताया गया
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन और सुश्री निमिषा गुप्ता, सिविल जज जूनियर डिवीजन बाह्य न्यायालय, जेवर की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को तहसील परिसर, जेवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
क्या जानकारी दी गई
बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से आयोजित कानूनी साक्षारता शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्थाई लोक अदालत, निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता के द्वारा आपसी विवाद का निस्तारण कराना, लोक अदालत आदि योजनाओं के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया
इनके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी विस्तार से लोगों को जानकारी दी गई। शिविर में निमिषा गुप्ता, सिविल जज जूनियर डिवीजन, बाह्य न्यायालय, जेवर, वेदप्रकाश पांडेय तहसीलदार जेवर, तहसील स्टाफ एवं वादकारी उपस्थित रहे।