×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान लगा विधिक साक्षारता शिविर

जेल और बंदियों के बारे में कारागार अधीक्षक ने कराया अवगत

नोएडा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया।      गौतमबुद्ध नगर के जनपद न्यायाधीश के दिशा निर्देशन में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शनिवार को को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया।

जेल निरीक्षण के दौरान अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक जिला कारागार उपस्थित रहे। इस दौरान अधीक्षक जिला कारागार ने बताया कि जिला कारागार में आज कुल 2681 बंदी निरुद्ध हैं। इनमें 2599 पुरुष और 82 महिलाएं हैं। इनके साथ चार लड़के एवं तीन लड़कियां रह रहे हैं। अधीक्षक जिला कारागार ने बताया कि इस समय जेल से जुड़ी कोई अपील लंबित नहीं है। शिविर में बंदियों को सौदा-अभिवाक, निःशुल्क विधिक सहायता, जेल लोक अदालत आदि के बाबत जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान निरुद्ध बंदियों से रहन-सहन ,खान-पान के स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में पूछताछ क गई। बंदियों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की। सचिव द्वारा पाकशाला का निरीक्षण किया गया। पाकशाला की साफ सफाई उचित पाई गई।

अधीक्षक जिला कारागार ने कारागार चिकित्सालय में कुल 10 बंदी भर्ती होना बताया गया। निरीक्षक के दौरान महिला बैरक में कुल 82 महिला बंदी निरुद्ध हैं। महिला सेल में सिलाई व व्यूटिशियन का कार्य महिला को सिखाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान महिलाओं के सन्दर्भ में विशेष ध्यान रखते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में नामित पराविधिक स्वंय सेवकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर द्वारा संचालित लाभ हेतु योजनाओं को बंदियों को बताये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण एवं विधिक सेवा शिविर में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर के साथ अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक जिला कारागार, जितेन्द्र प्रताप तिवारी, जेलर, आनन्द कुमार जयसवाल, डिप्टी जेलर, संजय कुमार सिंह, फार्मोसिस्ट व लॉ कालेज पर नामित पीएलवी अतुल राज, शिवम मिश्रा, संदीप चौधरी, ईशान आनन्द व जिला कारागार में नामित पीएलवी सादाब, मौहम्मद आरिफ, ललित, चन्द्रमोहन, अश्वनी, रोहित उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close