सीएम को पत्रः ग्रेनो वेस्ट के चार मूर्ति या एक मूर्ति पर स्थापित हो फायर स्टेशन
दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया अनुरोध, मुख्यमंत्री से लखनऊ में इसी मुद्दे पर मिले भी
ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री पत्र भेजकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र स्थापित कराने की अपील की है। इस सिलसिले में वे अन्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री से लखनऊ में आज मंगलवार को मिले भी।
क्या कहा गया है पत्र में
दादरी के विधायक नागर द्वारा मुख्यमंत्री को आज मंगलवार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले कुछ वर्षों में 65 से ज्यादा बने बहुमंजिले आवासीय सोसायटियों में डेढ़ लाख के करीब लोग रहते हैं। इस संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी ही हो रही है। सभी सोसायटी औसतन करीब 20 से 25 तल्ले तक की हैं।
आग लगने की हो रही घटनाएं
पत्र में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है कि इधर समय-समय पर सोसायटी और मार्केट में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसे इलेक्ट्रानिक, प्रिंट व डिजिटल मीडिया ने प्रमुखता से उठाया भी है। वर्तमान में फायर स्टेशन इको टेक-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दूरी पर हैं। लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए यह नाकाफी है। आग लगने की दुर्घटना किसी आवासीय सोसायटी या बहुमंजिला इमारत होती है तो बहुत बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
ग्रेनो वेस्ट है घना क्षेत्र
नागर ने अपने पत्र में कहा है कि ग्रेनो वेस्ट सोसासटियों से घिरा हुआ घना क्षेत्र है। इनमें हजारों की संख्या में लोग बस रहे हैं। इसलिए ग्रेनो वेस्ट में चार मूर्ति या एक मूर्ति के समीप उचित स्थान चिन्हित कर एक फायर स्टेशन का निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली ऐसी किसी दुर्घटना से समय रहते ही निपटा जा सके और कम समय में विषम परिस्थितियों में नियंत्रण पाया जा सके। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी बहुमंजिला इमारतों के फायर उपकरणों का भी जनहित में निरीक्षण कराया जाना चाहिए।