गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पानी के कनेक्शन के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ को लिखा पत्र

सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन लिखा पत्र

नोएडा। सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन नोएडा ने नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्य पालक अधिकारी को पत्र भेजकर एन ब्लाक सेक्टर18 स्थित प्रतिष्ठानों को पानी का कनेक्शन अति शीघ्र देने की मांग की है।

नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिए सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एन ब्लाक सेक्टर 18  में प्रतिष्ठानो को पुनर्विकास के कार्यो के बाद जल संयोजन नहीं किए गए हैं। इससे आवंटियो को बेबजह कई  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियो से कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया किन्तु जल विभाग बार बार वर्क सर्किल दो के सिविल विभाग द्वारा पाइपलाइन नही जोड़े जाने का हवाला देकर कनेक्शन नही करता और बर्क सर्किल दो के अधिकारी बार-बार जल विभाग पर जिम्मेदारी डालकर मुक्त हो जाते हैं।

पत्र में कहा गया है कि इस समस्या को कई बार संज्ञान मे लाने के बाबजूद आवंटी जल आपूर्ति के लिए परेशान हैं जबकि जल कनेक्शन का बिल हमेशा ही आवंटी को देना होता है। जल आपूर्ति नही होने पर भी सभी को बिल देना होता है।

पत्र के जरिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अवगत कराया गया है कि सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन द्वारा दोनों ही विभाग के अधिकारियो से इस  समस्या के  समाधान का अनुरोध किया गया किन्तु दोनों विभागों द्वारा संयुक्त रूप से मौका मुआयना करने के बाबजूद आवंटियों को जल का कनेक्शन नही दिया गया है। जो कि निश्चित ही दोनो विभागो के अपसी तालमेल की कमी को दर्शाता है।

पत्र में उम्मीद जताई गई है कि वे इस  संवध मे उचित कार्यवाही करते हुए आवंटियों को जल कनेक्शन द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित कराएंगे एवं दोषियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्यवाही भी करेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close