चेरी काउंटी सोसायटी में टला लिफ्ट हादसा, 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे 5 लोग, बड़ी मशक्कत से निकाला बाहर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: दिल्ली से सटे नोएडा में लिफ्ट के हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है । ताजा हादसा चेरी काउंटी सोसायटी का सामने आया है, जहां लिफ्ट अटक गई जिसके बाद हड़कंप मच गया। आज सुबह एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग इस सोसाइटी में 20 मिनट तक लिफ्ट में ही फंसे रहे।
दरअसल फंसे लोगों का आरोप है, उन लोगों ने इमरजेंसी अलार्म को कई बार बजाने की कोशिश की, पर अलार्म नहीं बजा। जिसके बाद शोर मचाने पर गार्ड और बाकी लोगों ने बीच फ्लोर पर लिफ्ट का गेट खोलकर फंसे हुए लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। बिसरख थाना क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसाइटी की ये पूरी घटना है। जैसे ही लिफ्ट कानून बनकर तैयार होगा तो इन हादसों में कमी आएगी।
विधानसभा में जल्द पेश होगा बिल
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मसौदा पेश किया जाएग। देश के कई राज्यों में पहले से लिफ्ट एक्ट लागू है। बहुमंजिला भवन में लिफ्ट लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। विद्युत सुरक्षा निदेशालय में आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लिफ्ट लगने के बाद निदेशालय की टीम सुरक्षा ऑडिट करेगी। इसके बाद जाकर आप लिफ्ट लगा पाएंगे।