×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेनो वेस्ट में निर्माणाधीन सोसाएटी में लिफ़्ट हादसा,ये रही मृतक और घायलों की लिस्ट

ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना इलाक़े के निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया । बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी । एक महीने पहले गौतमबुद्धनगर की एक सोसायटी में लिफ़्ट गिरने से एक महिला की मौत हुई थी । हादसे के बाद ज़िलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौक़े पर पहुँचे ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ली हादसे की जानकारी

हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से जानकारी हासिल की है। सरकार देर शाम तक इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

नहीं पहुंचे विधायक तेजपाल नागर

हादसे के बाद जिलाधिकारी और प्राधिकरण के सीईओ जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन विधायक तेजपाल नागर, सांसद सहित कोई भी जनप्रितिनिधि मौके पैर नहीं पंहुचा। पूर्व सेक्टर 137 की पारस टिएरा सोसाइटी में भी हादसे के बाद कोई जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा था।

मृत व्यक्तियो के नाम 

1. इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम फतेहजोर बिसरोलिया थाना बलरामपुरजिला बलरामपुर बिहार उम्र 23 वर्ष
2. अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी हुश्यारी थाना खौसी जिला बांका बिहार उम्र 40 वर्ष
3. विपोत मंडल पुत्र दीनू मंडल निवासी ग्राम भागूडीह थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार उम्र 45 वर्ष
4. आरिस खान निवासी गांव सियाली जागीर थाना हसनपुर जिला अमरोहा उम्र 22 वर्ष

घायल व्यक्तियों के नाम

1. असुल मुस्तकीम निवासी बिहार
2. अब्दुल मुस्तकीम
3. कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी ग्राम दीपकपुर जिला थाना छिबरामऊ कन्नौज उम्र 20 वर्ष
4. कैफ निवासी गांव अजराना जिला मेरठ
5. अरबाज अली निवासी गांव सियाली थाना हसनपुर जिला अमरोहा

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close