उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
पेंशन ले रहे दिव्यांगजन बैंक खातों से आधार को लिंक करा लें
बैंक खाता को आधार से लिंक नहीं कराने पर पेंशन खातों में स्थानांतरित नहीं हो सकेगी
नोएडा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी बैंक खातों से आधार को लिंक करा लें। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने दिव्यांगजनों से कहा कि आधार को खातों से लिंक नहीं कराने पर पेंशन रुक सकती है।
उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण विभाग से पेंशन ले रहे लाभार्थी दिव्यांगजन आधार को बैंक खातों से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। लिंक नहीं कराने की स्थिति में पेंशन की धनराशि खातों में स्थानांतरित नहीं की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सभी पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने बैंक की पासबुक एवं आधार कार्ड लेकर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन जनपद गौतम बुद्ध नगर में जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे की आपके पेंशन में आधार लिंक का कार्य किया जा सके।