ऑनलाइन पीएफएमएस पर आधार नंबर लिंक करा लें, वरना बंद हो सकती है पेंशन
निराश्रित महिला पेंशन योजना में पेंशन ले रही रही महिलाओं के लिए ऐसा करना अनिवार्य
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने निराश्रित महिला पेंशन ले रही महिलाओं से कहा है कि उनकी पेंशन धनराशि ऑनलाइन पीएफएमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन योजाना) के माध्यम से उनके बैंक खातों में सीधे भेज दी जाती है। उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन पीएफएमएस पर आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने ऐसी निराश्रित महिलाओं से अपील की है कि वे 30 जून तक अनिवार्य रूप से अपना खाता पीएफएमएस से हरहालत में लिंक करा लें। ऐसी निराश्रित पेंशन वाली महिलाएं अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने निकटतम जनसेवा केंद्र, साइबर कैफे में जाकर पीएफएमएस पर अपना आधार नंबर अवश्य लिंक करा लें। उन्होंने बताया यदि किसी को भी कोई असुविधा होती है तो वह बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी व मोबाइल नंबर जिला प्रोबेशन कार्यालय प्रथम तल पुराना कोर्ट फेस टू नोएडा में जमा अवश्य करा दें। अन्यथा की स्थिति में उनकी पेंशन 30 जून 2022 में बंद हो जाएगी।