पीओएस मशीन से होगी शराब की बिक्री
नकली शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने उठाए कदम
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के इंजीनियर द्वारा जिले के अनुज्ञापियों को पीओएस मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इंटेग्रेट एक्साइज सप्लाई चैन मैनेज्मेंट सिस्टम के अन्तर्गत आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को देशी शराब, विदेशी मंदिरा, बीयर एवं मॉडल शॉप की सभी फुटकर दुकानों पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन का वितरण किया गया। इसके तहत कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष, सूरजपुर में सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के इंजीनियरों ने पावर प्वाइं प्रेजेंटेशन के जरिये प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने बताया कि जिले में संचालित फुटकर दुकानों पर अब प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के द्वारा बिक्री की जाएगी, जिससे जिले में वैध शराब की बिक्री पूरी तरह सुनिश्चित हो सके। प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन सभी अनुज्ञापियों को आबकारी विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान किया गया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी सभी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एवं अनुज्ञापी उपस्थित रहे।