ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो वेस्ट की एसी डिविनो में लाइव कॉन्सर्ट : स्टैंडअप कॉमेडियन तुषार बशरा ने खूब गुदगुदाया, ‘आवागी’ बैंड ने बांधा समां

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Federal bharat news) :  ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-1 में स्थित ग्रुप हाउसिंग एसी डिविनो सोसाइटी में स्टैंड-अप कॉमेडी और लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन गया है। प्रसिद्ध कॉमेडियन तुषार बशरा ने अपने जोक्स, शटायर और बातों से रेजिडेंट को खूब गुदगुदाया और माहौल को एकदम खुशनुमा बना दिया। सभी ने बशरा की परफॉर्मेंस को काफी सराहा।
डिविनो ग्रुप और आइडियल रियलटेक ने किया था आयोजन
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एसी डिविनो ग्रुप और आइडियल रियलटेक थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इसे प्रायोजित किया। इन दोनों संस्थाओं की बदौलत कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया, जिसमें सोसाइटी के लोगों को एक साथ आकर मनोरंजन का अवसर मिला।
कॉमेडियन तुषार ने जीता सभी को दिल
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टैंड-अप कॉमेडी था, जिसे प्रसिद्ध कॉमेडियन तुषार बशरा ने पेश किया। उनकी मजेदार परफॉर्मेंस ने सभी दर्शकों को खूब हंसाया और माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद ‘आवागी’ बैंड ने अपने लाइव कॉन्सर्ट से समां बांध दिया। उनके गानों पर सोसाइटी के निवासियों ने झूम-झूमकर डांस किया और पूरा कार्यक्रम संगीत और मनोरंजन से भरपूर रहा।
सोसाइटी निवासियों ने किया भरपूर सहयोग
इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे सोसाइटी के कुछ निवासियों का भी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने आयोजन के विभिन्न पहलुओं में सक्रिय भूमिका निभाई। चाहे वह मंच सज्जा हो, कलाकारों का स्वागत हो, या कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से चलाना हो। उनकी कड़ी मेहनत और सहयोग ने इस शाम को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम के दौरान परिवारों ने एक साथ समय बिताया, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने इसे आनंदपूर्वक मनाया। इस तरह के आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि वे सोसाइटी में एकता और सद्भाव को भी बढ़ावा देते हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close