×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

लोक अदालतः आपसी समझौते से मुकदमें का निपटारा कराना हो तो कल पहुंचे जिला अदालत

सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय परिसर में कल लगेगी लोक अदालत, विभिन्न मामले आपसी समझौते के आधार पर निपटाए जाएंगे

ग्रेटर नोएडा। यदि आप आपसी समझौते से अपने मुकदमों का निपटारा कराना चाहते हैं तो कल सूरजपुर स्थित जिला न्यायलय परिसर में पहुंचकर अपने मुकदमों का निपटारा करा सकते हैं। कल जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगाई जाएगी। ऐसे मुकदमों के निपटारे में वादी और प्रतिवादी की सहमति आवश्यक है।

इन मुकदमों का होगा निपटारा

कल रविवार को जिला न्यायालय परिसर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन मुकदमों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर होगा उनमें मुख्य रूप से समझौते योग्य आपराधिक मामले, पारिवारिक मामले, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली और पानी के बिल से संबंधित मामले, समझौते योग्य दंड के मामले, चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी के मामले, राजस्व के मामले, भूमि अध्याप्ति के मामले, सेवा संबंधित मामले और प्री लिटिगेशन के मामलों के साथ ही सुलह समझौतों से निपटारे योग्य अन्य विवादों के मामलों का निपटारा होगा। इन मामलों क निपटारे में वादी और प्रतिवादी दोनों पारस्परिक सद्भावना के साथ समझौत के लिए इच्छुक होने चाहिए। पुलिस ने ऐसे सभी लोगों से से अपील है कि वे उपरोक्त सभी मामलों से संबंधित किसी भी वाद के तुरंत निपटारा कराने के लिए जरूर राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचें।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close