लोक अदालतः आपसी समझौते से मुकदमें का निपटारा कराना हो तो कल पहुंचे जिला अदालत
सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय परिसर में कल लगेगी लोक अदालत, विभिन्न मामले आपसी समझौते के आधार पर निपटाए जाएंगे
ग्रेटर नोएडा। यदि आप आपसी समझौते से अपने मुकदमों का निपटारा कराना चाहते हैं तो कल सूरजपुर स्थित जिला न्यायलय परिसर में पहुंचकर अपने मुकदमों का निपटारा करा सकते हैं। कल जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगाई जाएगी। ऐसे मुकदमों के निपटारे में वादी और प्रतिवादी की सहमति आवश्यक है।
इन मुकदमों का होगा निपटारा
कल रविवार को जिला न्यायालय परिसर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जिन मुकदमों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर होगा उनमें मुख्य रूप से समझौते योग्य आपराधिक मामले, पारिवारिक मामले, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली और पानी के बिल से संबंधित मामले, समझौते योग्य दंड के मामले, चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी के मामले, राजस्व के मामले, भूमि अध्याप्ति के मामले, सेवा संबंधित मामले और प्री लिटिगेशन के मामलों के साथ ही सुलह समझौतों से निपटारे योग्य अन्य विवादों के मामलों का निपटारा होगा। इन मामलों क निपटारे में वादी और प्रतिवादी दोनों पारस्परिक सद्भावना के साथ समझौत के लिए इच्छुक होने चाहिए। पुलिस ने ऐसे सभी लोगों से से अपील है कि वे उपरोक्त सभी मामलों से संबंधित किसी भी वाद के तुरंत निपटारा कराने के लिए जरूर राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचें।